बुलंदशहर में रिश्वत मांगने के आरोप में एसआई निलंबित, ऑडियो क्लिप वायरल

बुलंदशहर में रिश्वत मांगने के आरोप में एसआई निलंबित, ऑडियो क्लिप वायरल

बुलंदशहर में रिश्वत मांगने के आरोप में एसआई निलंबित, ऑडियो क्लिप वायरल

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर

बुलंदशहर में आरोपी को बचाने के एवज में कथित रूप से रिश्वत मांगने का ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद बुलंदशहर जिले के एक पुलिस उपनिरीक्षक को पद से निलंबित कर दिया गया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि अरनिया थाने के उपनिरीक्षक गंगा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

उन्होंने कहा कि ऑडियो क्लिप में मौजूद आवाज पहली नजर में एसआई सिंह की प्रतीत हो रही है, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है। अधिकारी ने बताया कि ऑडियो क्लिप में एसआई एक आपराधिक मामले में आरोपी को क्लीन चिट देने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। उन्होंने बताया कि एसआई सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.