Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
गाजियााबाद जिले में अवैध शराब धंधे के खिलाफ आबकारी विभाग ने एक बार फिर से अभियान चलाने को कमर कस लिया है। अवैध शराब के निर्माण से लेकर बिक्री में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की योजना आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बनायी है।
जहां शहर से सटे ग्रामीण परिवेश वाले इलाके व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करी का धंधा चोरी छिपे चल रहा है। ऐसे ही ठिकानो पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित हरियाणा से शराब की तस्करी कर शहरी क्षेत्र व ग्रामीण इलाको में शराब सप्लाई करता था। पुलिस से बचने के लिए लग्जरी गाडी का प्रयोग करता था।
डीएम अजय शंकर पांडेय व एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर आबकारी अधिकारी मुबारक अली के नेतृत्व में गुरूवार सुबह मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 स्थित हेमलता रंगनानी ने घंटाघर कोतवाली पुलिस के साथ सिविल लाइन मेट्रों मॉल के पास से मनोज कुमार पुत्र राम मेहर निवासी रामनगर जाटल रोड़ पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कोडा कार एवं 45 पेटी हरियाणा मार्का अग्रेजी शराब बरामद किया गया।
हेमलता रंगनानी ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत करीब दो लाख 25 हजार रूपए है। आरोपित गाडी में हरियाणा से शराब की तस्करी कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि अवैध शराब ब्रिक्री रोक के लिए टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर रही है। अवैध शराब के मुख्य प्वाइंट को आबकारी विभाग की टीम नजर रखे हुए है। तस्कर का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।