यूपी: एसएसपी ने मांगे बाइक के कागज, बोला- मैं बिजली विभाग से हूं, पहचान पत्र के लिए इलाके की बिजली कटवा दी

यूपी: एसएसपी ने मांगे बाइक के कागज, बोला- मैं बिजली विभाग से हूं, पहचान पत्र के लिए इलाके की बिजली कटवा दी

यूपी: एसएसपी ने मांगे बाइक के कागज, बोला- मैं बिजली विभाग से हूं, पहचान पत्र के लिए इलाके की बिजली कटवा दी

Social Media | पहचान पत्र के लिए इलाके की बिजली कटवा दी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में शनिवार की देर रात करीब 2:00 बजे एक अजीबोगरीब वाकये से वहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक को दो-चार होना पड़ा। दरअसल, खुद पुलिस कप्तान फोर्स के साथ शहर में चेकिंग कर रहे थे। रात में करीब 2:00 बजे एक बाइक सवार को एसएसपी ने रुकवाया। बाइक पर नंबर प्लेट नदारद थी। वजह पूछी तो कोई जवाब नहीं दिया। एसएसपी ने बाइक के दस्तावेज मांगे तो बताया, मैं बिजली विभाग से हूं। एसएसपी ने परिचय पत्र दिखाने को कहा। बाइक सवार ने एक फोन घुमाया और पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। कुछ इस अंदाज में बिजली महकमे के इस कर्मचारी ने अपनी पहचान एसएसपी अमित पाठक को बताई।

मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी में शनिवार की रात पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक की अगुवाई में चेकिंग अभियान चला रही थी। रात करीब 2:00 बजे शहर के एक मुख्य चौराहे से एक बाइक सवार गुजर रहा था। बाइक पर नंबर प्लेट मौजूद नहीं थी। यह देखकर पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को रोक लिया। पुलिस ने बाइक सवार से पूछा, बाइक पर नंबर प्लेट क्यों नहीं है? उसने कोई जवाब नहीं दिया। जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने बताया कि वह बिजली विभाग में कार्यरत है। इस पर एसएसपी अमित पाठक ने परिचय पत्र दिखाने को कहा। बाइक सवार इसके बावजूद कुछ नहीं बोला।

बाइक सवार ने अपनी पैंट की जेब से मोबाइल फोन निकाला। किसी को एक कॉल लगाई और कहा, मैं इस जगह मौजूद हूं, यहां की बिजली काट दीजिए। फोन काटने से पहले उस इलाके की बिजली गुल हो गई। इसके बाद बाइक सवार ने एसएसपी और दूसरे पुलिसकर्मियों से कहा कि अब आपको भरोसा हो गया कि मैं बिजली विभाग से हूं। यह हालात देखकर खुद एसएसपी अमित पाठक और दूसरे पुलिसकर्मी हक्के बक्के रह गए। इसके बावजूद एसपी के आदेश पर पुलिस ने बाइक सवार का चालान काटा। बाइक भी सीज कर दी है। 

एसपी की ओर से पावर कारपोरेशन को पत्र लिखकर इस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया गया है। जिस ढंग से बाइक सवार बिजली विभाग के कर्मचारी ने अपने पद का दुरुपयोग किया, यह अनुशासनहीनता और गैर पेशेवर व्यवहार के दायरे में आता है। यह घटना पूरे वाराणसी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बता दें कि आईपीएस अफसर अमित पाठक को बेहद अनुशासन पसंद और ईमानदार अफसरों में गिना जाता है। आगरा समेत कई शहरों में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक से बढ़कर एक अभिनव प्रयोग किए हैं। लेकिन शायद अमित पाठक के साथ इस तरह का वाकया पहली बार हुआ होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.