विधायक गुड्डू पण्डित के घर पर नोटिस चस्पा करने वाला सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर किया, जानिए पूरा मामला

विधायक गुड्डू पण्डित के घर पर नोटिस चस्पा करने वाला सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर किया, जानिए पूरा मामला

विधायक गुड्डू पण्डित के घर पर नोटिस चस्पा करने वाला सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर किया, जानिए पूरा मामला

Tricity Today | विधायक गुड्डू पण्डित

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों के दौरान हनकदार विधायक रहे श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित कि घर पर नोटिस चस्पा करने वाला सब इंस्पेक्टर बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है। यह सब इंस्पेक्टर शुक्रवार की सुबह ही गुड्डू पंडित के घर पर नोटिस चस्पा करके आया था। नोटिस चस्पा करने के थोड़ी देर बाद ही एसएसपी ने सिपाही पर गाज गिर गई।

बुलन्दशहर की डिबाई विधानसभा सीट से दो बार लगातार विधायक रहे श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के आवास पर शुक्रवार को नगर कोतवाली बुलंदशहर के एक एसआई ने नोटिस चस्पा किए। लेकिन कुछ ही घंटों में एसएसपी ने एसआई को लाईन हाजिर कर दिया गया। दरअसल, एसआई पूर्व विधायक के आवास पर जो नोटिस चस्पा करके आया था, उसमें विधायक का नाम लिखना भूल गए। जिसके बाद पूर्व विधायक ने चस्पा नोटिस की फोटो रेंज के सीनियर पुलिस अफसरों को भेजते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

इसके बाद एसएसपी ने एसआई को लाईन हाजिर करते हुए संबंधित सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि पूर्व विधायक गुड्डू पंडित का विवादों से पुराना नाता रहा है। हाल ही में लॉकडाउन के दौरान बुलंदशहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उनके खिलाफ चार मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। उन पर आरोप है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों को खाने का लालच देते हुए अपने घर पर रोक लेते हैं। जिसके चलते कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। 

ऐसे में बुलंदशहर नगर कोतवाली के मामन चौकी प्रभारी राम नरेश शुक्रवार को गुड्डू पंडित के शिकारपुर बाईपास रोड पर स्थित आवास पर नोटिस चस्पा करने पहुंचे। लेकिन इस नोटिस में श्रीभगवान शर्मा और गुड्डू पंडित का नाम ही लिखा हुआ नहीं था। जब पूर्व विधायक ने यह नोटिस अपने घर के दरवाजे पर चस्पा देखा तो उन्होंने उसका फोटो खींचकर मेरठ तक एडीजी और आईजी को भेज दिया।

विधायक का कहना है कि बुलंदशहर पुलिस उनके ऊपर नाजायज रूप से दबाव बना रही है। उनके घर के दरवाजे पर एक ऐसा नोटिस चस्पा कर दिया गया है, जिस पर उनका नाम तक नहीं है। इसके पीछे पुलिस का मकसद उन्हें परेशान करना है। विधायक का आरोप है कि पुलिस ने उनके खिलाफ जिले में फर्जी मुकदमे दर्ज किए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.