Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
लखनऊ में कोरोना मरीज का इलाज कर रहा रेजिडेंट डॉक्टर भी संक्रमित हो गया है। यह डॉक्टर मेडिसन विभाग में तैनात है। डॉक्टर के अंदर कोरोना के सिम्टम्स मिले थे, उसके बाद टेस्ट कराया गया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव मिला। फिलहाल, उसे आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया है।
देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार सुबह संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 148 हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। संक्रमित लोगों में 24 विदेशी नागरिक शामिल है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकारें तीन स्तर पर काम कर रही है। अधिकतर प्रदेशों में स्कूल-कॉलेज, दफ्तर से लेकर पर्यटन स्थल तक बंद हैं।