Google Image | NEET counseling 2020
NTA NEET counseling 2020: पहली राउंड की नीट काउंसलिंग के लिए मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने 27 अक्टूबर 2020 यानि आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने NEET-2020 परीक्षा को क्वालीफाई किया है, वे स्टूडेंट्स ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 2 नवंबर 2020 तक कर सकते हैं। हम आपको यहाँ काउंसलिंग के लिए सीधा लिंक उपलब्ध करवा रहे हैं।
मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक नीट काउंसलिंग 2020 के फर्स्ट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान और च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 27 अकूटबर से 2 नवंबर तक चलेगी। फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग के आधार पर सीटों का अलॉटमेंट रिजल्ट 5 नवंबर 2020 को जारी कर दिया जायेगा। इसके बाद सेकेंड राउंड के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 18 नवंबर 2020 से शुरू होगी। दूसरा राउंड 22 नवंबर 2020 तक चलेगा। बाकी स्टूडेंट्स सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 22 नवंबर तक कर सकते हैं। सेकेंड राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 23 नवंबर को जारी होगा।
आपको बता दें कि यह काउंसलिंग शेड्यूल 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) और सेंट्रल, डीम्ड यूनिवर्सिटी, एम्स और जेआईपीएमईआर की सीटों पर दाखिले के लिए जारी किया गया है। स्टेट कोटा वाली सीटों पर दाखिले के लिए नीट काउंसलिंग का शेड्यूल संबंधित राज्य की अथॉरिटी जारी करेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) का रिजल्ट (NEET- UG 2020 रिजल्ट) 16 अक्टूबर 2020 को जारी किया था। यह परीक्षा देश के मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।
इस साल NEET- 2020 की परीक्षा में कुल 56.44% स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। ओडिशा के शोएब आफताब नीट -2020 परीक्षा के टॉपर हैं। दिल्ली की आकांक्षा सिंह को दूसरा स्थान मिला है। शोएब और आकांक्षा दोनों ने नीट परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल हासिल किया है। दोनों स्टूडेंट्स ने परीक्षा में 720 में से पूरे 720 अंक हासिल किए हैं।