महागुन मायवुड्स सोसाइटी में पानी के बिल भुगतान का मुद्दा जिला प्रशासन और प्राधिकरण पहुंचा

महागुन मायवुड्स सोसाइटी में पानी के बिल भुगतान का मुद्दा जिला प्रशासन और प्राधिकरण पहुंचा

महागुन मायवुड्स सोसाइटी में पानी के बिल भुगतान का मुद्दा जिला प्रशासन और प्राधिकरण पहुंचा

Google Image |

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित महागुन मायवुड्स हाउसिंग सोसायटी में चल रहे पानी के भुगतान का मुद्दा अब गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के पास पहुंच गया है। सोसायटी के लोगों की ओर से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को की गई शिकायत के बाद संज्ञान लिया गया है। साथ ही प्रशासन की तरफ से पानी के बिल को निवासियों से लेने के लिए अनुचित बताया गया है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को इस मामले पर देखने के लिए पत्र लिखा गया है।

महागुन मायवुड्स ओपन हाउस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि सोसायटी में पिछले दिनों बिल्डर ने तीन साल का एक साथ करीब 1.5 करोड़ बकाया पानी का बिल भेज दिया है। आरोप है कि इस बकाया बिल को बिल्डर प्रबंधन निवासियों पर दबाब बनाकर जमा करने के लिए मांग कर रहा है। ऐसे में निवासी इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम लोग प्रबंधन मेंटिनेस चार्ज दे रहे हैं। अब पानी के बिल को उसमें ही जोड़ दिया गया है। पिछले दिनों एसोसिएशन की तरफ से एडीएम को शिकायत की गई थी। 

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिवाकर सिंह ने बताया कि यह शिकायत संज्ञान में आई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को इस संबंध में पत्र लिखा जाएगा। ताकि सोसायटी के लोगों की समस्या को दूर किया जा सके।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.