यूपी बोर्ड का रिजल्ट 27 जून को आएगा, इस बार मार्कशीट में दिखेगा बड़ा बदलाव

यूपी बोर्ड का रिजल्ट 27 जून को आएगा, इस बार मार्कशीट में दिखेगा बड़ा बदलाव

यूपी बोर्ड का रिजल्ट 27 जून को आएगा, इस बार मार्कशीट में दिखेगा बड़ा बदलाव

Tricity Today |

Uttar Pradesh (UP) Board Results 2020: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिया परीक्षा 2020 का परिणाम 27 जून को बोर्ड मुख्यालय से दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार 50 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://upresults.nic.in/ एवं https://upmsp.edu.in/ पर परिणाम चेक कर सकते हैं।

परीक्षा परिणाम में गलती से बचने के लिए यूपी बोर्ड की ओर से एडवांस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। नौ और दस जून को छूटी प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूरी करवा ली गई हैं। इसके बाद अब बोर्ड पूरे रिजल्ट को अंतिम रूप देने में जुटा है।

यूपी बोर्ड ने दूसरे राज्यों की फर्मों को रिजल्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। उन्हें परीक्षार्थियों के अंक सहित अन्य सूचनाएं भेजने के लिए एक डेडिकेटेड पोर्टल का सहारा लिया जा रहा है। सब कुछ बोर्ड कार्यालय में बैठकर कर्मचारी ऑनलाइन कर रहे हैं। पूरा रिजल्ट ऑनलाइन तैयार हो रहा है।

इस बार मार्कशीट में दिखेगा बदलाव

यूपी बोर्ड की ओर से जारी होने वाले रिजल्ट में पहली बार अंकपत्र और प्रमाण पत्र में बदलाव दिखाई देगा। अंकपत्र और प्रमाण पत्र में माता-पिता का नाम अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी दर्ज होगा। अबकी बार कंपार्टमेंट परीक्षा और स्कूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की तैयारी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.