Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी और स्वस्थ होने वाले मरीजों के बीच बढ़ता फासला सरकार के लिये चिंता का सबब बन सकता है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 2,318 नये मरीजों की पहचान की गयी है, जबकि 1,328 उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में बुधवार तक एक करोड़ 84 लाख 70 हजार 887 लोगों के नमूने टेस्ट किये जा चुके हैं। जिनमें पांच लाख 33 हजार 355 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हालांकि, इनमें पांच लाख 835 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 7644 की मौत हो गयी। राज्य में फिलहाल 24 हजार 876 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटों में एक लाख 78 हजार 549 सैंपल्स टेस्ट किये गये हैं। जिसमें से 2,318 लोग कोविड पाजीटिव पाये गये हैं। बुधवार को लखनऊ में सबसे ज्यादा 325 मरीज पाये गये हैं। वहीं, मेरठ में 242, नोएडा में 223, गाजियाबाद में 179, कानपुर में 84, वाराणसी में 78, आगरा में 76, प्रयागराज में 65 और गोरखपुर में 57 नये मामलों की पहचान की गयी है। इस अवधि में हाथरस में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है। वहीं श्रावस्ती, हमीरपुर, अंबेडकरनगर, कासगंज, कानपुर देहात, चित्रकूट, भदोही, कौशांबी, मऊ, संभल, संतकबीरनगर, मिजार्पुर, कन्नौज, बांदा, बदायूं, बहराइच, सिद्धार्थनगर, अमरोहा, चंदौली, उन्नाव, बस्ती, गोंडा, रामपुर, हरदोई, देवरिया में नये मरीजों की संख्या एक अंक में रही है।
एनसीआर में पड़ने वाले यूपी के हिस्से को लेकर सरकार की चिंता बढ़ी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्य के हेल्थ मिनिस्टर जय प्रताप सिंह को गौतमबुद्ध नगर भेजा। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। गौतमबुद्ध नगर के जिला अस्पताल में आज से डायलिसिस यूनिट शुरू हुई है। इसके शुरू होने से गरीब तबके के लोगों को खासा लाभ मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत की तथा जिले में कोविड-19 के उपचार संबंधी जानकारी ली। अन्य चिकित्सा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
स्वास्थ्य मंत्री बुधवार सुबह को सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के द्वितीय तल पर बने डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेणु अग्रवाल ने उन्हें बताया कि अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में अभी तीन डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें निर्देश दिया कि अस्पताल में कम से कम आठ डायलिसिस मशीनें लगाई जाए, जिससे यहां आने वाले मरीजों को समुचित उपचार मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि सभी वर्ग के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट शुरू होने से यहां के मरीजों को खासा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पताल मे चिकित्सा सुविधाएं और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।