जेवर कस्बे के तीन मोहल्ले सील, सारे बाजार बंद किए गए

जेवर कस्बे के तीन मोहल्ले सील, सारे बाजार बंद किए गए

जेवर कस्बे के तीन मोहल्ले सील, सारे बाजार बंद किए गए

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

जेवर कस्बे में सोमवार को 3 नए कोरोना पेशेंट की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने तीनों मौहल्लों को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, नगर पंचायत ने तीनों मौहल्लों और पीड़ित लोगों के घरों को सेनेटाइज कराया है। दूसरी और कस्बे के सभी बाजारों को अगले 2 दिनों के लिए बंद करवा दिया गया है। व्यापारी संगठनों से अपील की गई है कि वह संक्रमण से निपटने में मदद करें।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के मौहल्ला सराय नैन सिंह, कम्बुहान और किला कॉलोनी में सोमवार की शाम तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। किला कॉलोनी में एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। नगर पंचायत ईओ दिनेश शुक्ला ने तीनों मौहल्लों व पीड़ित परिवारों के घरों को सेनेटाइज कराया है। तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने बताया कि जिन मौहल्लों में पेशेंट मिले हैं, उस एरिया को सील किया जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.