Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण एक बार कम होने के बाद दोबारा सक्रिय हो गया है। 15 दिन पहले मरीजों की संख्या कम आने से अनुमान लगाया जा रहा था कि सितंबर के महीने में संक्रमण मामूली रह जाएग। लेकिन पिछले एक सप्ताह से तेजी से बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए यह कहना मुश्किल हो रहा है संक्रमण की चेन कब तक टूटेगी।
शनिवार को 167 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इलाज के बाद स्वस्थ होने से 234 लोगों को घर के आइसोलेशन से मुक्ति एवं अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर 3 और मौत की पुष्टि की गई है। इनमें एक यशोदा, और दो मेरठ मेडिकल कालेज में पहले हुई मौत को जोड़ा गया है।
विभाग का कहना है कि तीनों जगह से विस्तृत जानकारी मंगाई जा रही है, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अब तक जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 9073 हो गई है। 7770 लोग संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 1230 का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 73 लोगों की संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।