Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष से अभद्रता को लेकर थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर धनारी थाना प्रभारी सतेंद्र भड़ाना और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
भाजपा के संभल जिला अध्यक्ष ओम वीर सिंह खड़गवंशी ने बताया कि जयराम नगर निवासी किसान पर बिजली विभाग के ट्यूबवेल का बिल बकाया था। जिस पर बिजलीविभाग के कर्मचारियों ने घर आकर उसनी पत्नी से बदसलूकी की। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिल न भरने की शिकायत धनारी थाने में की, जिस पर थाने की पुलिस जाकर उक्त किसान की मोटरसाइकिल उठा लाई।
भाजपा नेता के कहा, ''किसान ने हमसे इसकी शिकायत की तो हमने बृहस्पतिवार को धनारी थाने जाकर थाना प्रभारी सतेंद्र भड़ाना से बात की तो उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना जब कार्यकर्ताओं को मिली तो काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए और उन्होंने पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद से मुलाकात करके उन्हें मामले की जानकारी दी। प्रसाद ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।