लॉक डाउन में गधे की सवारी इन दो युवकों को पड़ गई भारी, पुलिस में दी गजब सजा

लॉक डाउन में गधे की सवारी इन दो युवकों को पड़ गई भारी, पुलिस में दी गजब सजा

लॉक डाउन में गधे की सवारी इन दो युवकों को पड़ गई भारी, पुलिस में दी गजब सजा

Tricity Today | लॉक डाउन में गधे की सवारी करते हुए दो युवक

कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में लॉक डाउनलोड है। लेकिन कुछ लोगों ने इस लॉक डाउन पीरियड को भी सोर्स ऑफ इंटरटेनमेंट बना लिया है। अब मेरठ में ही ऐसा एक गजब वाकया सामने आया है। मंगलवार की सुबह दो युवक घर से निकले और सड़क पर एक गधा देखकर उसे पकड़ लिया। दोनों युवकों ने गधे की सवारी शुरू कर दी। जब यह लोग चौराहे पर पहुंचे तो सामने पुलिस वाले पहरा देते मिले। 

पुलिस ने दोनों युवकों को गधे से उतारा और पकड़कर खूब उठक बैठक लगवाईं। मेरठ में ये दोनों युवक गधे पर सवारी करके देशव्यापी तालाबंदी का उल्लंघन करने की कोशिश कर रहे थे। दोनों को पुलिस ने देखा और सजा के तौर पर उठक बैठक करने को कहा गया। करीब 15 मिनट की सजा के बाद दोनों को छोड़ दिया गया है। युवकों ने पुलिस से वादा किया है कि अब पूरे लॉक डाउन पीरियड के दौरान घरों में ही रहेंगे।

लॉक डाउन तोड़ने और घरों से बाहर निकलने के लिए लोग हर हथकंडा अपना रहे हैं। कहीं दूधिया बनकर घूम रहे हैं तो कहीं हाथ पांव पर फर्जी पट्टी लपेटकर अस्पताल जाने का बहाना करते हैं। पुलिस को देश भर में ऐसे तमाम लोगों से निपटने के लिए ज्यादा चौकसी बरतनी पड़ रही है। लगातार कहा जा रहा है कि घरों में रहिए। कोरोना वायरस से बचने का यही केवल एक उपाय है। इसके बावजूद लोग अपनी सुरक्षा को खतरे में डालकर घरों से बाहर घूमने के लिए आतुर हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.