यूपी पशुपालन घोटाला: नूतन ठाकुर ने करोड़ों के आटा घोटाले में दो IPS पर कार्रवाई की मांग की

यूपी पशुपालन घोटाला: नूतन ठाकुर ने करोड़ों के आटा घोटाले में दो IPS पर कार्रवाई की मांग की

यूपी पशुपालन घोटाला: नूतन ठाकुर ने करोड़ों के आटा घोटाले में दो IPS पर कार्रवाई की मांग की

Google Image | एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर

एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने पशुपालन विभाग में आटे की सप्लाई के नाम पर करोड़ों के घोटाले के मामले में आरोपित दो आईपीएस अफसरों पर कार्यवाही की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में नूतन ठाकुर ने कहा कि एसटीएफ की जांच में अन्य लोगों के साथ दो आईपीएस अफसर डीआईजी पीएसी सेक्टर आगरा अरविन्द सेन और डीआईजी रूल्स एंड मैनुअल्स डीसी दुबे भी दोषी पाए गए थे। एसटीएफ ने इनके खिलाफ साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई करने की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र लिखा था। 

नूतन ठाकुर ने बताया कि तत्कालीन एसपी सीबीसीआईडी अरविन्द सेन की इस फर्जीवाड़े में धमकाने की सीधी संलिप्तता पाई गई और डीसी दुबे की पशुपालन विभाग के आरोपियों को अन्य ठेके दिलाने में मिलीभगत सामने आई है। नूतन ने कहा कि एसटीएफ द्वारा यह पत्र भेजे डेढ़ माह बीत चुके हैं। उस समय यह कहा गया था कि इन दोनों अफसरों पर तत्काल कार्यवाही होगी। इसके विपरीत आज तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे लगता है कि कुछ ताकतवर लोग इन्हें बचाने में लगे हैं। नूतन ठाकुर ने तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.