Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किये जा सकते है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि यूपी बोर्ड 27 जून को यूपी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर सकता है।
दरअसल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने पहले ही यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा करवा चुका है। बोर्ड रिजल्ट की तैयारी में जुट गया है। बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जून और 10 जून को होना सुनिश्चित की जा चुकी हैं। इन प्रायोगिक परीक्षाओं को रिजल्ट के पहले आयोजित करवाना इस लिए भी जरुरी हो गया था ताकि उन स्टूडेंट्स का रिजल्ट भी सभी के साथ जारी किया जा सके।
प्रैक्टिकल परीक्षाओं के संपन्न हो जाने के बाद रिजल्ट की तैयारी में और तेजी आ जायेगी। परीक्षाओं के संपन्न होने के बाद यूपी बोर्ड को रिजल्ट तैयार करने में बहुत अधिक समय नहीं लगेगा। ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट की सभी प्रक्रिया 25 जून तक पूरी कर लेगा और 27 जून तक रिजल्ट जारी कर सकता है।
इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाओं केलिए करीब 5611072 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर विषय में कम से कम 35 फीसदी अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। वर्ष 2019 में कक्षा 12वीं की परीक्षा 70.2 प्रतिशत छात्रों ने पास की थी। वहीँ बोर्ड की 10वीं कक्षा में, 80.7 प्रतिशत छात्र- छात्राएं पास हुई थी।