यूपी बजट-2020: महिलाओं के लिए सुरक्षा और बच्चों के पोषण पर फोकस किया

यूपी बजट-2020: महिलाओं के लिए सुरक्षा और बच्चों के पोषण पर फोकस किया

यूपी बजट-2020: महिलाओं के लिए सुरक्षा और बच्चों के पोषण पर फोकस किया

Tricity Today | महिलाओं के लिए सुरक्षा और बच्चों के पोषण पर फोकस किया

योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में महिलाओं की सुरक्षा और बच्चों के पोषण का खास ख्याल रखा है। सरकार ने विधवा, तलाशकशुदा और प्रताड़ित महिलाओं के लिए बजट में कई प्रावधान किए हैं। साथ ही प्रदेश के बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए विशेष योजना शुरू की है।

यूपी विधानसभा में बजट अभिभाषण के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि साइबर क्राइम प्रिवेंशन अगेंस्ट वूमन एवं चिल्ड्रन योजना के लिए तीन करोड़  रुपये की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के लिए सरकार ने 1,200 करोड़  रुपये  की  व्यवस्था की है।

वित्त मंत्री ने बताया कि निराश्रित महिला पेंशन योजना के के तहत राज्य की निराश्रित  महिलाओं तथा उनके बच्चों के भरण पोषण की व्यवस्था की गई है। इस योजना पर 1,432 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

सुरेश खन्ना ने सदन को बताया कि इस बार के बजट में प्रदेश में कुपोषण की रोकथाम के लिये राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम के लिए 4 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। इन योजनाओं के जरिए राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और बच्चों के विकास पर फोकस किया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.