यूपी में पांच जिलों के एसएसपी बदले गए

यूपी में पांच जिलों के एसएसपी बदले गए

यूपी में पांच जिलों के एसएसपी बदले गए

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के तबादले का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की रात 5 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसरों को नई तैनाती दी है। जनवरी में भी सरकार ने 64 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। इसमें 18 अधिकारियों को तो प्रमोशन के साथ अपने पद पर बरकरार रखा था, जबकि अन्य अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया था।

मथुरा के डॉक्टर निर्विकल्प के अपहरण मामले में मथुरा पुलिस के आरोपों से घिरने के बाद आखिरकार एसएसपी शलभ माथुर को हटना ही पड़ा। हालांकि, शलभ माथुर को पदोन्नत किया गया है। शासन ने एसएसपी मथुरा समेत पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुलहरि को भी पदोन्नति के बाद डीआइजी पीएसी मुख्यालय बनाया गया है।मुरादाबाद में पीएसी 24वीं वाहिनी के कमांडेंट रहे मुनिराज एसएसपी अलीगढ़ बनाए गए हैं। 

एसएसपी मथुरा शलभ माथुर को पदोन्नति के बाद डीआईजी विशेष जांच के पद पर तैनाती दी गई है। एसपी बहराइच गौरव ग्रोवर एसएसपी मथुरा बनाए गए हैैं। पीएसी वाराणसी में कमांडेंट विपिन कुमार मिश्रा को एसपी बहराइच के पद पर तैनाती दी गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.