रिश्वत मांग रहे थानाध्यक्ष का वीडियो वायरल, संकल्प शर्मा ने किया सस्पेंड

रिश्वत मांग रहे थानाध्यक्ष का वीडियो वायरल, संकल्प शर्मा ने किया सस्पेंड

रिश्वत मांग रहे थानाध्यक्ष का वीडियो वायरल, संकल्प शर्मा ने किया सस्पेंड

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

रिश्वत मांगते हुए थानाध्यक्ष का वीडियो सामने आने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। बदायूं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संकल्प शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम को उघैती थानाध्यक्ष राकेश चौहान का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह रिश्वत मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि एक वरिष्ठ पुलिस अफसर को मामले की जांच सौंपी गई थी, जिसमें वीडियो सही पाए जाने के बाद चौहान को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष चौहान किसी की मदद के नाम पर उससे रिश्वत मांगते नज़र आ रहे हैं और इसमें वह रिश्वत देकर काम कराने की खूबियां भी बयान कर रहे हैं। वीडियो में चौहान डाक्टरी भाषा में समझा रहे हैं कि मर्ज सरकारी दवा से सही नहीं होगा। इसके लिये प्राइवेट खर्चा उठाना पड़ेगा। 

वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, "बस हां कर दो हम तो उसकी गर्दन काटकर दूसरी गर्दन भी लगा देंगे। हमारे पास सब इलाज है। अवैध तमंचा, अवैध शराब, अफीम... जैसा कहोगे वैसा कर देंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.