सही मार्केटिंग रणनीति और मजबूत इच्छाशक्ति के बिना बाजार में टिके रहना मुश्किल है, छात्रों ने मार्केटिंग एक्सपर्ट से सीखी बारीकियां

सही मार्केटिंग रणनीति और मजबूत इच्छाशक्ति के बिना बाजार में टिके रहना मुश्किल है, छात्रों ने मार्केटिंग एक्सपर्ट से सीखी बारीकियां

सही मार्केटिंग रणनीति और मजबूत इच्छाशक्ति के बिना बाजार में टिके रहना मुश्किल है, छात्रों ने मार्केटिंग एक्सपर्ट से सीखी बारीकियां

Google Image | IMS Noida

किसी भी संगठन को मजबूत बनाने के लिए सही दिशा-निर्देश के साथ मजबूत इच्छाशक्ति एवं संगठित कामगार का होना जरूरी है। पारले बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड के रानु जैन ने इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम प्रतिस्पर्धा के दौर में नई मार्केटिंग रणनीति विषय पर अपने अनुभव साझा करते हुए ये कहा।


कार्यक्रम में आईएमएस के प्रेसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता, डीन डॉ. मंजू गुप्ता, विभागाध्यक्ष नीरजा आनंद के साथ संस्थान के शिक्षक एवं भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे। रानु जैन इसी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।


रानु जैन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पारले बिस्कुट लिमिटेड ने बेहतरीन मार्केटिंग रणनीतियों को अपनाया था। परिणामस्वरूप कंपनी ने पिछले 8 दशकों में अब तक की सबसे शानदार बिक्री का रिकॉर्ड बनाया। किसी भी संगठन के लिए मुश्किल वक्त में तय लक्ष्य को हासिल करने के लिए बेहतरीन मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व की जरूरत होती है। उतार-चढ़ाव अहम हिस्से हैं।


कार्यक्रम के दौरान डॉ. मंजू गुप्ता ने कहा कि छात्रों के लिए जरूरी है कि वे समय-समय पर प्रोडक्ट और बाजार में होने वाले बदलावों की समीक्षा करते रहें। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में नित नए उत्पाद बाजार में आ रहे हैं। इनमें से कई ने अपनी जगह बना ली है। 


दूसरे कई उत्पाद ऐसे भी हैं जो अन्य अपनी गलत बाजार नीति एवं अन्य कारणों से उपभोक्ताओं को संतुष्ट नही कर पाते। बीबीए की विभागाध्यक्ष प्रो. नीरजा आनंद ने बताया कि बीबीए के छात्रों के लिए आयोजित आज के कार्यक्रम में छात्रों ने किसी भी उत्पाद को प्रमोट करने और लंबे समय तक उसे बाजार में बनाए रखने संबंधी बारिकियां को समझा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.