यमुना प्राधिकरण ने कंपनियों को 30 हजार वर्ग मीटर जमीन दी, कंपनियां 2100 लोगों को रोजगार देंगी

यमुना प्राधिकरण ने कंपनियों को 30 हजार वर्ग मीटर जमीन दी, कंपनियां 2100 लोगों को रोजगार देंगी

यमुना प्राधिकरण ने कंपनियों को 30 हजार वर्ग मीटर जमीन दी, कंपनियां 2100 लोगों को रोजगार देंगी

Google Image | 30 thousand square meters land have been allotted to 3 companies

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के दायरे में उद्यमियों और कारोबारियों का इंट्रेस्ट बढ़ता जा रहा है। प्राधिकरण ने बुधवार को तीन कंपनियों को 30 हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटित की है। इन कंपनियों से करीब 2100 लोगों को रोजगार मिलेंगे। कंपनियां 38 करोड़ रूपये का निवेश यहाँ करेंगी। आपको बता दें कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान भी यमुना प्राधिकरण ने सैकड़ों कंपनियों को हजारों करोड़ रूपये की जमीन आवंटित की है।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि एक हाइवोल्टेज इलेक्ट्रिक केबल बनाने वाली कंपनी को 10 हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई है। यह कंपनी पावर ग्रिड, एनएचएआई जैसी संस्थाओं को बिजली के केबल सप्लाई करती है। कोरेगेटेड बॉक्स बनाने वाली कंपनी ने भी 10 हजार वर्ग मीटर जमीन ली है। प्रिटिंग प्रेस से जुड़ी एक कंपनी ने भी 10 हजार वर्ग मीटर जमीन ली है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.