Google Image | Yamuna Authority
तमाम बचाओ और उपायों के बावजूद कोरोना वायरस ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कार्यालय में दस्तक दे दी है। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से यमुना प्राधिकरण 14 जुलाई तक बंद रहेगा। साथ ही संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी। इस दौरान आफिस को सेनेटाइज किया जाएगा।
यमुना प्राधिकरण में एक कर्मचारी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कर्मचारी के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी। इसके लिए सैंपलिंग का काम शुरू हो गया है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत कई अफसरों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसके अलावा प्राधिकरण को 14 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान पूरे कार्यालय को सेनेटाइज किया जाएगा। ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
वहीं, इससे पहले गौतम बुध नगर पुलिस, जिला प्रशासन, नोएडा विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण समेत कई विभागों में अधिकारी और कर्मचारी वायरस की चपेट में आ चुके हैं। गौतम बुध नगर सदर के एसडीएम प्रसून द्विवेदी, जेवर की एसडीएम गुंजा सिंह, गौतम बुध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी, डिस्टिक सर्विलांस ऑफिसर डॉ सुनील कुमार दोहरे, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर और 50 पुलिसकर्मी संक्रमित होकर अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। एक पुलिसकर्मी की तो मौत भी हो चुकी है।