BIG BREAKING: फिल्म सिटी बसाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने सरकार को प्रस्ताव भेजा, ग्रेटर नोएडा शहर के पास यह जगह चयनित की गई

BIG BREAKING: फिल्म सिटी बसाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने सरकार को प्रस्ताव भेजा, ग्रेटर नोएडा शहर के पास यह जगह चयनित की गई

BIG BREAKING: फिल्म सिटी बसाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने सरकार को प्रस्ताव भेजा, ग्रेटर नोएडा शहर के पास यह जगह चयनित की गई

Google Image | Yogi Adityanath

Uttar Pradesh के Chief Minister Yogi Adityanath की घोषणा पर अमल करते हुए सोमवार को Yamuna Expressway Industrial Development Authority (YEIDA) ने Film City बसाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। बीते शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बसाने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि Greater Noida के पास Yamuna Authority इस परियोजना को अमलीजामा पहनाएगा। यमुना प्राधिकरण ने बिना किसी देरी के रविवार को ही यह प्रस्ताव भेज दिया है। दूसरा प्रस्ताव Greater Noida Industrial Development Authority (GNIDA) की ओर से भेजा जाएगा। यह प्रस्ताव सोमवार को जाएगा।

यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी बसाने की योजना है। सेक्टर की लोकेशन बेहद शानदार है। ग्रेटर नोएडा शहर के नजदीक है। यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे पर है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे भी इस सेक्टर के समीप से होकर गुजर रहा है। देश का इकलौता फॉर्मूला वन गौतमबुद्ध इंटरनेशनल सर्किट सेक्टर के पास ही है। इस लोकेशन से जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दूरी भी बमुश्किल 15 किलोमीटर है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाली रैपिड मेट्रो भी इस सेक्टर के पास से होकर गुजरेगी। लिहाजा, फिल्म सिटी जैसे प्रोजेक्ट के लिए यह लोकेशन शानदार बताई जा रही है।

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण भेजेगा शासन को दूसरा प्रस्ताव

फिल्म सिटी बचाने के लिए दूसरा प्रस्ताव ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से जाएगा। यह प्रस्ताव विकास प्राधिकरण ने लगभग तैयार कर लिया है। प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि नाइट सफारी की जमीन पर फिल्म सिटी बसाने की तैयारी है। नाइट सफारी प्रोजेक्ट पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था। जिस पर 10 वर्षों तक पहले समाजवादी पार्टी की सरकार और फिर बहुजन समाज पार्टी की सरकार काम करती रही, लेकिन अमलीजामा नहीं पहना पाई। यह जमीन अभी भी खाली पड़ी हुई है। सत्ता में आते ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। लिहाजा, हर खाली जमीन का उपयोग करने के लिए किया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.