Google Image | Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कई जिलों के लाखों घरों, अस्पतालों और दुकानों की बिजली गुल को गई। त्यौहार के दिन बिजली गुल होने के कारण पूरे उत्तर प्रदेश के लोगों में उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के प्रति काफी रोष देखने को मिला है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के हस्तक्षेप के बाद बिजली के अधिकारियों ने बिजली की समस्याओं का समाधान किया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर एक्शन ले लिया है।
उत्तर प्रदेश में बुधवार की शाम 5 बजे स्मार्ट मीटर वाले लाखों उपभोक्ताओं के घरों की बत्ती गुल हो गई। जिसके बाद पूरे प्रदेश में हंगामा मच गया। इस मामले के बाद उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के प्रमुख सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर में खामी से नहीं बल्कि गलत कमांड देने से बिजली गुल हुई। जिसके बाद देर रात को गलत कमांड देने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर शशिकांत अग्रवाल और ईईएसएल यूपी हेड आदेश सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है।
यह मामला अब योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। सीएम योगी ने इस मामले मे गंभीरता से जांच करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे प्रकरण की जांच यूपी एसटीएफ से कराने का निर्देश दिया है। साथ ही दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।