Tricity Today | UP BUDGET 2020
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपना चौथा बजट पेश किया, जो यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज विधानसभा में योगी सरकार का चौथा बजट पेश करते हुए सरकार की मंशा जाहिर कर दी। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्तावित बजट में योगी सरकार ने मेट्रो और जेवर एयरपोर्ट पर खास ध्यान दिया है। योगी सरकार का कुल बजट 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ रुपये का है।बता दें कि इस बजट में सरकार ने आगरा मेट्रो के लिए 286 करोड़ रुपये, कानपुर मेट्रो के लिए 358 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
जेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़ रुपये
वहीं बात उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना जेवर एयरपोर्ट की करें तो इसके लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके साथ ही अन्य 11 एयपोर्ट भी बनाए जाएंगे।
अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़
सुरेश खन्ना ने कहा कि अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ की व्यवस्था की गई है।