योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवा स्व-रोजगार योजना चलाई, जानिए पूरी योजना

योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवा स्व-रोजगार योजना चलाई, जानिए पूरी योजना

योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवा स्व-रोजगार योजना चलाई, जानिए पूरी योजना

Google Image | योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवा स्व-रोजगार योजना चलाई

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना संचालित है। इसके तहत आवेदक को उद्योग आरंभ करने को 10 से 25 लाख रुपए तक का ऋण बैंकों के जरिए उपलब्ध कराया जाता है। योजना में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। 

मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में स्व-रोजगार स्थापित करने 25 लाख रुपए तक एवं सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपए का ऋण मिलेगा। इसमें राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान लाभार्थी को उपलब्ध कराया जाएगा। मार्जिन मनी उद्यम के 2 वर्ष तक सफल संचालन के उपरांत अनुदान में परिवर्तित हो जाती है।

योजना में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है। बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद जिला चयन सीमिति के माध्यम से जिला उद्योग केंद्र द्वारा संबंधित उद्योग के ऋण आदि की पत्रावली बनाकर अभिलेखों सहित संबंधित बैंकों को भेजी जाती है। जहां से लाभार्थी को ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.