Tricity Today | योगी ने दिया पुलिस को मजबूत और अत्याधुनिक करने पर जोर
उत्तर प्रदेश सरकार का सबसे ज्यादा जोर यूपी पुलिस को मजबूत करने और अत्याधुनिक बनाने पर है। पिछले सप्ताह गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बात कही थी। मंगलवार को यूपी का बजट पेश किया गया, जिसमें पुलिस को मजबूती देने की मंशा साफ नजर आ रही है। सरकार ने सामान्य खर्चों से अलग कई महत्वपूर्ण योजनाएं लाने और उनके लिए भारी भरकम बजट की घोषणा की है।
पुलिस विभाग के अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु 650 करोड़ रुपये तथा आवासीय भवनों के निर्माण हेतु 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था।
नवसृजित जनपदों में आवासीय तथा अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था।
अग्निशमन केन्द्रों के आवासीय तथा अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था।
पुलिस बल की आधुनिकीकरण योजना हेतु 122 करोड़ रुपये की व्यवस्था।
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण हेतु 60 करोड़ रुपये की व्यवस्था।
सेफ सिटी लखनऊ योजना हेतु 97 करोड़ रुपये की व्यवस्था।
उत्तर प्रदेश पुलिस पफोरेंसिक यूनिवर्सिटी की स्थापना हेतु 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था।
कर्तव्य पालन के दौरान शहीद अथवा घायल हुये पुलिस एवं अग्निशमन सेवा के कर्मचारियों के परिवारों को अनुग्रह भुगतान हेतु 27 करोड़ रुपये की व्यवस्था।
अग्निशमन सेवाओं के सुदृढ़ीकरध हेतु 10 करोड़ रूपये तथा अग्निशमन केन्द्रों पर बिजली की व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने हेतु सोलर पाॅंवर प्लान्ट्स की स्थापना के लिये 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था।
सेंटरल बिक्टिम कंपनसेशन स्कीम के अन्तर्गत तेजाब, बलात्कार, मानव तस्करी अथवा हत्या के प्रकरणों में आर्थिक सहायता हेतु 28 करोड़ रुपये की व्यवस्था।
स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना हेतु 14 करोड़ रुपये की व्यवस्था।
सइबर क्राइम प्रिवेंशन अगेंस्ट वूमन एवं चिल्ड्रेन हेतु 3 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।