Tricity Today | Yogi Adityanath
नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। लॉकडाउन में फंसे एक युवक को खाना नहीं मिला तो उसने ग़ुस्से में आकर ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के सीएम को गोली मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत नोएडा के एक समाज सेवी ने पुलिस से की। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने मुक़दमा दर्ज करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ आरोपी युवक नोएडा की एक कंपनी का कर्मचारी है। लॉकडाउन में फंस जाने और राशन का प्रबंध नहीं होने के कारण वह परेशान था।उसने ट्वीट करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दी थी। यह ट्वीट नोएडा के एक समाज सेवी ने देखा और पुलिस से शिकायत की। शिकायत मिलने पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी की पहचान मूल रूप से कुशीनगर के निवासी राकेश के रूप में हुई है। राकेश ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह लॉकडाउन में फंस गया था और उसे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। उसने बताया कि सरकार ने न तो उसे घर भेजने का कोई प्रबंध किया और न ही राशन की व्यवस्था की गई। उसे तीन दिन से भोजन भी नहीं मिल पाया था। इससे वह परेशान था और उसने मुख्यमंत्री को धमकी दे दी थी।
पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ धमकी देने और आईटी एक्ट में मुक़दमा दर्ज कर गिरफ़्तार कर जेल भेजा है। युवक ने 17 मई को यह ट्वीट किया था। जिसके बाद नोएडा के समाजसेवी ने ट्वीट देखकर पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने 17 मई को ही मामले में एफआईआर दर्ज की। ट्वीट देखकर नोएडा पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में साइबर सेल को मामला सुलझाने में जुटाया गया। साइबर सेल ने युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। इस बारे में मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई थी। रविवार को यह मामला मीडिया के सामने आया है।