नोएडा के 76 स्थानों पर लगे 1065 कैमरे, हल्की सी गलती करते ही 24 घंटे में घर पहुंचेगा चालान

काम की खबर : नोएडा के 76 स्थानों पर लगे 1065 कैमरे, हल्की सी गलती करते ही 24 घंटे में घर पहुंचेगा चालान

नोएडा के 76 स्थानों पर लगे 1065 कैमरे, हल्की सी गलती करते ही 24 घंटे में घर पहुंचेगा चालान

Google Image | Symbolic Photo

Noida News : नोएडा के 76 स्थानों पर 1065 कैमरे लगाए गए हैं। इनके माध्यम से नोएडा की सड़क पर हर एक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। यातायात नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा, जो भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा, उसका चालान 24 घंटे के भीतर उसके घर पहुंच जाएगा। ये कैमरे नोएडा अथॉरिटी की तरफ से इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत लगवाए गए हैं। 

लाइव हुए सभी कैमरे
मंगलवार की सुबह सभी कैमरे एक्टिव हो गए। यह कैमरा वाहन चालकों का डाटा इकट्ठा करने में मदद करेंगे, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं। इसे ना ही केवल ट्रैफिक नियमों का लोग पालन करेंगे, बल्कि नोएडा में अपराधों की संख्या काफी कम होगी और पुलिस आसानी से अपराधियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कर सकेगी। नोएडा के 76 चौराहों पर कैमरे लगाए गए हैं।

डेटा तैयार करने में मिलेगी मदद
इस प्रॉजेक्ट के बारे में यह जानकारी देते हुए नोएडा अथॉरिटी के ट्रैफिक सेल प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि कैमरे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का डेटा फोटो के साथ तैयार करेंगे। यह डेटा सीधे एनआईसी को ई-चालान के लिए जाएगा। अलग-अलग चौराहों के हिसाब से डेटा तैयार करने के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड करवाया जा रहा है। यह काम भी अगले एक हफ्ते में पूरा होने की उम्मीद है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ई-चालान आईटीएमएस से शुरू होने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

24 घंटे के भीतर घर पहुंचेगा चालान
नोएडा के ट्रैफिक डीसीपी गणेश साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं। वहां से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हटाया जाएगा। इससे अन्य स्थानों पर इनको शिफ्ट किया जा सके। हालांकि, इसके लिए थोड़ा समय लगेगा। उन्होंने बताया कि यह कैमरे ना ही केवल अपना डाटा तैयार करेंगे। बल्कि जो भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा। उसका चालान काटकर इन कैमरों के माध्यम से 24 घंटे के भीतर भेज दिया जाएगा।

इन मुख्य स्थानों पर भी लगे कैमरे
  1. सेक्टर-18
  2. सेक्टर-52
  3. इलेक्ट्रॉनिक सिटी
  4. सेक्टर-76
  5. सेक्टर-51
  6. सेक्टर-15
  7. सेक्टर-59
  8. सेक्टर-62
  9. ओखला बर्ड सैंक्चुरी
  10. सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन
  11. सेक्टर-44
  12. शशि चौक
  13. सेक्टर-46 की आंतरिक सड़कें
  14. सेक्टर-46 मेट्रो स्टेशन
  15. मयूर स्कूल का चौराहा
  16. राय रेसिडेंसी सेक्टर
  17. औषधि पार्क चौराहा
  18. महामाया फ्लायओवर
  19. महामाया फ्लाईओवर के नीचे 
  20. बोटैनिकल गार्डन
  21. डिग्री कॉलेज तिराहा
  22. सेक्टर-38
  23. सेक्टर-39
  24. सेक्टर-40
  25. प्रतीक विजिट चौराहा
  26. हाजीपुर चौराहा
  27. आम्रपाली गोल चक्कर
  28. एलजी चौराहा
  29. डीएमआरसी के सभी मेट्रो स्टेशन
  30. हाउसिंग सोसाइटी के आसपाल
  31. प्रमुख बाजारों

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.