गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का महातांडव, आज 117 नए मरीज मिले, लोगों में बढ़ी दहशत

BIG BREAKING : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का महातांडव, आज 117 नए मरीज मिले, लोगों में बढ़ी दहशत

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का महातांडव, आज 117 नए मरीज मिले, लोगों में बढ़ी दहशत

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Gautam Buddh Nagar News : गौतमबुद्ध नगर में रविवार को कोरोना बम फूट गया है। गौतमबुद्ध नगर में रविवार को 117 नए मामले दर्ज किए गए हैं। गाजियाबाद में आज रविवार को 93 मामले दर्ज किए गए हैं। गौतमबुद्ध नगर में इस समय कोरोना संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या 355 हो गई है। जिले की हालत लगातार चिंताजनक होती जा रही है। जिसके कारण जिला स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट है।

यूपी में मिले 552 नए मामले 
उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 552 मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपद में लोगों की जांच की जा रही है। इस जांच के दौरान 552 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

आज एक मरीज की कोरोना से मौत 
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,725 पहुंच गई है। वहीं इसी समय के दौरान 37 मरीज ठीक होकर वापस घर लौटे हैं। सबसे ज्यादा बुरा हाल गौतमबुद्ध नगर का है। जहां पर रविवार को 117 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

गौतमबुद्ध नगर में 117 नए मामले आए
गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जनपद में रविवार को 117 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी समय के दौरान जनपद से 7 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। जिले में इस समय कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की एक्टिव संख्या 355 है, जिनका इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग और सभी अस्पतालों के डॉक्टर बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर काफी अलर्ट हैं। कोरोना के मामले में सबसे ज्यादा गंभीर हालत गौतमबुद्ध नगर जनपद की है। यह जिला पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले में नंबर-1 पर चल रहा है।

जनपद में ऐसे बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले
18 दिसंबर को 3 मरीज
19 दिसंबर को 1 मरीज
20 दिसंबर को 5 मरीज
21 दिसंबर को 3 मरीज
22 दिसंबर को 3 मरीज
23 दिसंबर को 11 मरीज
24 दिसंबर को 12 मरीज
25 दिसंबर को 13 मरीज
26 दिसंबर को 5 मरीज
27 दिसंबर को 5 मरीज
28 दिसंबर को 28 मरीज
29 दिसंबर को 21 मरीज
30 दिसंबर को 38 मरीज
31 दिसंबर को 61 मरीज
1 जनवरी को 61 मरीज
2 जनवरी को 117 मरीज

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.