जान जोखिम में डालकर सफर करेंगे बच्चे, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की चेतावनी भी बेअसर 

नोएडा में 156 स्कूल बसें अनफिट : जान जोखिम में डालकर सफर करेंगे बच्चे, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की चेतावनी भी बेअसर 

जान जोखिम में डालकर सफर करेंगे बच्चे, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की चेतावनी भी बेअसर 

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में बच्चों को स्कूल लाने और घर छोड़ने वाली 156 स्कूल बसें अनफिट हैं। ऐसे में सोमवार से जब स्कूल खुलेंगे तो बच्चे जान जोखिम में डालकर बसों में सफर करेंगे। बार-बार चेतावनी के बावजूद संचालकों ने अभी तक फिटनेस टेस्ट नहीं कराया है। नोएडा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने इन संचालकों कई चेतावनी भी दी। लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। 

अब स्कूल को ही ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी 
गौतमबुद्ध नगर में 1798 स्कूल बसें चल रही हैं। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की जांच में 1642 बसें सही हालत में पाई गईं। जबकि अन्य बसों में कई तरह की खामियां पाई गईं। विभाग ने इन सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र लिखकर इन बसों का संचालन बंद करने को कहा है। इसके बावजूद अगर कोई स्कूल मनमानी करता है तो स्कूल को ही ब्लैक लिस्ट करने की बात कही जा रही है। ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने से पहले परिवहन विभाग ने निर्देश दिए थे कि सभी स्कूल अपनी बसों की जांच कराएंगे। उस समय 267 स्कूल बसें ऐसी थीं, जिनमें खामियां पाई गईं। लेकिन ग्रीष्म अवकाश के दौरान करीब 113 बसों की खामियां दूर कर दी गईं। हालांकि अभी भी 156 बसें ऐसी हैं, जो अनफिट हैं। वहीं संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि इन बसों का संचालन होता पाया जाएगा, वहां कार्रवाई की जाएगी।

49 बसों का रजिस्ट्रेशन निरस्त
एआरटीओ सियाराम वर्मा ने बताया कि समय पूरा कर चुकी करीब 49 बसों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद भी यदि संचालक इनका प्रयोग करते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभी तक ऐसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.