गौतमबुद्ध नगर पुलिस के आंकड़े दे रहे गवाही

कमिश्नरेट सिस्टम से पस्त हुए अपराधियों के हौसले : गौतमबुद्ध नगर पुलिस के आंकड़े दे रहे गवाही

गौतमबुद्ध नगर पुलिस के आंकड़े दे रहे गवाही

Tricity Today | Symbolic Image

Noida News : गौतमबुद्ध नगर पुलिस (GautamBuddha Nagar Police) अपराधों को काबू करने में सफल हो रही है। कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने से पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में अपराधियों के हौसले बुलंद थे। लेकिन, अब नोएडा पुलिस (Noida Police) ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने में कामयाब दिख रही है। इस बात की गवाही पुलिस के आंकड़े दे रहे हैं। पिछले तीन सालों में हत्या, लूट, डकैती, गृहभेदन वाहन चोरी, दहेज हत्या, छेड़खानी, बलात्कार, अपहरण और महिला उत्पीड़न जैसे तमाम अपराधों में कमी दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी की गई है। 



साल 2023 में पुलिस की कार्रवाई 
साल 2023 में अपराधियों पर कार्रवाई की बात करें तो हत्या के 50 मामलों में से 36 पर गैंगस्टर और 40 गुंडा एक्ट के तहत करवाई की गयी है। लूट के 29 मामलों में 114 अपराधियों पर गैंगस्टर और 40 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गयी है। गृह भेदन के 88 मामलों में 36 पर गैंगस्टर और 44 गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साल 2023 में 80 लाख 6300 की संपत्ति लूटी गई। जिसमें से 68 लाख 5500 रुपए के माल की बरामदगी में कामयाबी मिली है। गृह भेदन के मामले में 68 लाख 18 हजार रुपयों में से 57 लाख 52,000 रुपए बरामद करके पीड़ितों को वापस किए गए हैं।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.