सांसों का काला कारोबार करने वाले 4 गिरफ्तार, चार गुना दाम में बेचते थे

नोएडा पुलिस की कार्रवाई : सांसों का काला कारोबार करने वाले 4 गिरफ्तार, चार गुना दाम में बेचते थे

 सांसों का काला कारोबार करने वाले 4 गिरफ्तार, चार गुना दाम में बेचते थे

Google Image | सांसों का काला कारोबार करने वाले 4 गिरफ्ता

कोरोना वायरस के इस भयावह काल में भी कुछ सांसों का काला कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मगर गौतमबुद्ध नगर पुलिस की तत्परता से उनके काले मंसूबे कामयाब नहीं हो रहे हैं। नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने बुधवार को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कब्जे से 3 ऑक्सीजन सिलेंडर, 4 ऑक्सिजन मास्क, 1 गैस सिलेंडर ऑक्सीजन गैस 42 लीटर, 5 मोबाइल, 3000 रुपए कैश और 2 कार बरामद किया है। पुलिस सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

फेस-3 पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये मोटी रकम लेकर कोविड-19 से संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करते थे। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीखित ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उप-निरीक्षक लोकेश कुमार को सूचना मिली कि कुछ लोग गढ़ी चौखंडी गांव के पास ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाकर हिमांशु शुक्ला, वसीम अलवी, शोएब तथा आदित्य को गिरफ्तार किया गया है। 

12 हजार का सिलेंडर 45 हजार में बेचते थे
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि 12 हजार रुपए के सिलेंडर को ये लोग 40 से 45 हजार रुपये में बेच रहे थे। इन लोगों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों तथा उनके परिजनों से संपर्क करके ये लोग ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मोटी रकम लेकर उन्हें उपलब्ध करा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से कब्जे से 3 ऑक्सीजन सिलेंडर, 4 ऑक्सिजन मास्क, 1 गैस सिलेंडर ऑक्सीजन गैस 42 लीटर, 5 मोबाइल, 3000 रुपए कैश और 2 कार बरामद किया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.