एक फीसदी भी नहीं पहुंचे स्क्रैप सेंटर, अब तक 6812 का हुआ सफाया 

नोएडा में पुराने वाहनों की संख्या 1.70 लाख : एक फीसदी भी नहीं पहुंचे स्क्रैप सेंटर, अब तक 6812 का हुआ सफाया 

एक फीसदी भी नहीं पहुंचे स्क्रैप सेंटर, अब तक 6812 का हुआ सफाया 

Google Image | Symbolic Image

Noida News : जिले में पुराने वाहनों की संख्या 1.70 लाख है, लेकिन एक फीसदी वाहन भी स्क्रैप सेंटर तक नहीं पहुंचे हैं। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के मुताबिक जिले में 172572 पुराने वाहन हैं। करीब 37 हजार वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया जा चुका है। बाकी वाहनों का पंजीकरण निलंबित किया गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनाए गए वाहन स्क्रैप सेंटरों में अब तक 6812 वाहन स्क्रैप किए जा चुके हैं। 

दिल्ली-एनसीआर में एनजीटी का आदेश लागू
एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि मारुति सुजुकी टोयोत्सु इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का ए-6, फेज टू, सेक्टर 80 में वाहन स्क्रैप सेंटर है। महिंद्रा एमएसटीसी रिसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड का बी-10, इकोटेक वन ग्रेटर नोएडा में स्क्रैप सेंटर है। इन सेंटरों पर लोग अपने पुराने वाहनों को स्क्रैप करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में एनजीटी का आदेश लागू है, जिसके तहत 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को चलाने पर रोक है। पंजीकरण निलंबन की अवधि में लोग परिवहन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर इन वाहनों को दिल्ली-एनसीआर से बाहर अन्य जिलों में ले जा सकते हैं। पंजीकरण निलंबन के छह माह बाद इसे निरस्त कर दिया जाता है। इसके बाद कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता है। 

दोनों वाहन स्क्रैप सेंटर के संपर्क नंबर भी जारी
एआरटीओ ने बताया कि अगर पुराने वाहन सड़कों पर दौड़ते मिलते हैं तो उन्हें जब्त कर लिया जाता है। इसलिए बेहतर है कि इन वाहनों को स्क्रैप में कटवाकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें। इससे नया वाहन खरीदने में लाभ मिल सकता है। संपर्क नंबर जारी किए परिवहन विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए दोनों वाहन स्क्रैप सेंटर के संपर्क नंबर भी जारी किए हैं। इसमें सेक्टर 80 स्थित वाहन स्क्रैप सेंटर पर 9319085346 और ग्रेटर नोएडा स्थित स्क्रैप सेंटर पर 9266250250 पर संपर्क कर सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.