नोएडा ट्रैफिक पुलिस के कारनामे को लेकर 72 साल का बुजुर्ग पहुंचा कोर्ट, कहा- माफ करो

अजीबोगरीब मामला : नोएडा ट्रैफिक पुलिस के कारनामे को लेकर 72 साल का बुजुर्ग पहुंचा कोर्ट, कहा- माफ करो

नोएडा ट्रैफिक पुलिस के कारनामे को लेकर 72 साल का बुजुर्ग पहुंचा कोर्ट, कहा- माफ करो

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida : नोएडा ट्रैफिक पुलिस का ट्रैफिक चालान को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक बुजुर्ग की कार का एक ही समय पर एक ही स्थान पर ओवर स्पीड का चार बार चालान किया गया है। बुजुर्ग व्यक्ति चालान की कॉपी लेकर भुगतान के लिए न्यायालय में भटक रहे हैं।

जानिए पूरा मामला
एडवोकेट आदित्य भाटी ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट में रहने वाले 72 वर्षीय बुजुर्ग की कार का ट्रैफिक पुलिस द्वारा नोएडा में ओवर स्पीड चालान काटा गया है। बड़ी बात यह है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक ही स्थान पर एक ही समय में एक ही कार का ओवर स्पीड में चार बार चालान काटा गया है। जबकि चालान संख्या अलग-अलग है। लेकिन यह संभव नहीं है।

चालान माफ करने की मांग
उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-चालान में बार-बार इस तरह की गलती दोहराई जा रही है। जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ता है। बुजुर्ग व्यक्ति चालान की प्रतिलिपि लेकर न्यायालय और पुलिस के दफ्तर में भटक रहे हैं। बुजुर्ग व्यक्ति ने इस संबंध में कटे गए तीन चालान माफ करने की मांग की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.