Tricity Today | नोएडा की 7X वेलफेयर टीम नोएडा की जनता को ट्रैफिक के नियम और कानून सीखा रही है
Noida News : पिछले कुछ सालों से नोएडा की 7X वेलफेयर टीम नोएडा की जनता को ट्रैफिक के नियम और कानून सीखा रही है। यह टीम नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर लगातार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए नोएडा के सेक्टर-82 डीएससी रोड पर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान सीट बेल्ट और हेलमेट के फायदों के बारे में लोगों को बताया गया। साथ ही ट्रैफिक पुलिस के द्वारा गाड़ियों के शीशे पर लगी ब्लैक फिल्म को हटाया। इस अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह, जयेंद्र गंगवार, अशोक सिंह, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार और काफी ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद रहे।
सीट बेल्ट की बताई एहमियत
7X वेलफेयर टीम के अध्यक्ष गिरिराज ने बताया, "लोग अब धीरे-धीरे यातायात नियमों को लेकर सजग दिख रहे हैं। ज्यादातर लोग हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करते देखे जा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद इसके भारत मे सड़क दुर्घटना नहीं रुक पा रही है। भारत सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है। भारत भी इस मामले में पूरे विश्व मे प्रथम स्थान पर है, जो एक चिंता का विषय है।
सड़क पर गड्ढे भी बनते हैं हादसों का कारण
टीम के सदस्यों ने बताया कि नोएडा की सड़कों पर काफी संख्या में गड्ढे हैं, जिनकी वजह से हादसे होते हैं। नोएडा को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को काफी बात पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन कोई इन पर ध्यान देने वाले नहीं है। पिछले कुछ महीनों के दौरान गड्ढे की वजह से काफी हादसे हुए हैं। जिनमें कुछ लोगों की मौत भी हुई हैं। इस बारे में नोएडा प्राधिकरण को सोचना चाहिए और एक्शन लेना चाहिए।