Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-44 स्थित खजूर कॉलोनी में संकरी गली में तेज रफ्तार स्कूटी चला रहे युवक ने घर के बाहर खड़े तीन साल के बच्चे को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना में बच्चे के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। बच्चे के पिता ने थाने में स्कूटी चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस को दी शिकायत में कॉलोनी निवासी मोहम्मद जान ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े आठ से नौ बजे उनका तीन साल का बेटा अहमद घर से बाहर गली में खेलने गया था। जब वह गली में किसी व्यक्ति से बात कर रहा था, तभी तेज रफ्तार स्कूटी के चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चा काफी दूर जा गिरा। घायल बच्चे को अस्पताल ले जाने की बजाय आरोपी स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया। स्कूटर चालक की पहचान सदरपुर निवासी ऋषभ शास्त्री के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जिस गली में हादसा हुआ, वह गली बमुश्किल तीन से चार फीट चौड़ी है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।