थर्माकोल ने मचाया उत्पात, फायर सर्विस की गाड़ी पहुंचने से पहले...

नोएडा की नामी बिल्डिंग में लगी आग : थर्माकोल ने मचाया उत्पात, फायर सर्विस की गाड़ी पहुंचने से पहले...

थर्माकोल ने मचाया उत्पात, फायर सर्विस की गाड़ी पहुंचने से पहले...

Tricity Today | नामी बिल्डिंग में लगी आग

Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-126 स्थित कल्पतरु कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग सोमवार दोपहर को आग लग गई। घटना के बाद बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। वहां काम कर रहे मजदूरों ने पानी का छिड़काव करके आग पर काबू लिया था। 

कब और कहां लगी आग 
मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-126 स्थित कल्पतरु कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में रखी थर्माकोल में आग लग गयी। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी और बुला लिया। मजदूरों की सूझबूझ से दमकल विभाग की गाड़ियों के आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।

आग लगने पर लोग उपाय करने से पहले अफरातफरी मचा देते हैं, जिससे बचाव कार्य में परेशानी होती है। आग लगने पर संयम से काम लें।
1. यदि आपके पास अग्निशामक यंत्र है और आप उसे हैंडल करना जानते हैं तो उसे सक्रिय करें।
2. आग बढ़ने पर अग्निशामक दल को बुलाने के लिए 101 या 112 नंबर डायल करें।
3. किसी बड़ी बिल्डिंग या ऑफिस में आग में फंसे हों तो तुरंत फायर अलार्म सक्रिय करें। हमेशा आग बुझाने वाला यंत्र और बचाव कंबल तैयार रखें।
4. ज्यादातर देखने में आता है कि व्यक्ति खुद की सुरक्षा करने से ज्यादा आग बुझाने में जुट जाते हैं, जिससे वे फंस जाते हैं।
5. घर में बेवजह की रद्दी व कचरा नहीं रखना चाहिए, ये आइटम जल्द आग पकड़ते हैं।
6. खेत-खलिहानों में सूखी घास, लकड़ियां आदि महफूज जगह पर रखना चाहिए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.