खाकी ने घेराबंदी कर दबोचा, 12 से अधिक वाहनों से उड़ाए थे ईसीएम

नोएडा पुलिस को पीतल ने किया परेशान : खाकी ने घेराबंदी कर दबोचा, 12 से अधिक वाहनों से उड़ाए थे ईसीएम

खाकी ने घेराबंदी कर दबोचा, 12 से अधिक वाहनों से उड़ाए थे ईसीएम

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में थाना फेज-3 पुलिस ने एनसीआर के शहरों में वाहनों से कीमती इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल (ईसीएम) चोरी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 12 ईसीएम और औजार बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि वह पहले रेकी करता था और फिर सुनसान जगहों पर खड़े चार पहिया वाहनों के ईसीएम चुराकर दुकानों पर बेच देता था। आरोपी के खिलाफ पहले से 14 मामले दर्ज हैं।

ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी किए थे ईसीएम 
सेंट्रल नोएडा एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के गांव नाहल निवासी आदिल उर्फ पीतल के रूप में हुई। एक पीड़ित ने 2 नवंबर को सूचना दी थी कि सेक्टर-63 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से कई वाहनों के ईसीएम चोरी हो गए हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस संबंध में केस दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को गढ़ी गोल चक्कर से पर्थला की ओर जाने वाली एफएनजी सर्विस रोड के पास चेकिंग के दौरान आरोपी आदिल उर्फ पीतल को गिरफ्तार कर लिया। 

साथियों की तलाश शुरू 
एडीसीपी ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार में सवार होकर चोरी की थी। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से 12 ईसीएम, ईसीएम खोलने के औजार और 820 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी के अन्य साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.