आरटीई के तहत प्रवेश नहीं देने वाले स्कूलों पर होगा एक्शन, एक्शन में आए अफसर

नोएडा से बड़ी खबर : आरटीई के तहत प्रवेश नहीं देने वाले स्कूलों पर होगा एक्शन, एक्शन में आए अफसर

आरटीई के तहत प्रवेश नहीं देने वाले स्कूलों पर होगा एक्शन, एक्शन में आए अफसर

Google Image | Symbolic Image

Noida News : जिले में आरटीई के तहत प्रवेश न देने वाले स्कूलों के खिलाफ शिक्षा निदेशालय ने जिलाधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि चालू सत्र में 5061 सीटें बच्चों को आवंटित की गई हैं। इनमें से अभी तक सिर्फ 2400 सीटों पर ही प्रवेश हो पाए हैं। 

अभिभावकों से मांग रहे अनावश्यक दस्तावेज 
बुधवार को विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा। इसमें कहा गया कि निजी स्कूल चयनित बच्चों के अभिभावकों से अनावश्यक दस्तावेज मांग रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी व जिला बेसिक अधिकारी को ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी करने को कहा। साथ ही आरटीई एक्ट के तहत कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। डीएम की तरफ से इस पत्र के बाद सख्त रुख अपनाया जा रहा है। 

डीएम कर सकते हैं नोटिस जारी 
बताया जा रहा है कि शिक्षा महानिदेशक का पत्र मिलने के बाद डीएम भी जल्द एक्शन ले सकते हैं। सूत्रों से पता चला है कि आरटीई के तहत प्रवेश न देने वाले स्कूलों को नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही उन्हें जल्द से जल्द चयनित बच्चों को प्रवेश देने का निर्देश दिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.