बर्ड फ्लू को लेकर नोएड और ग्रेटर नोएडा में अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को डीएम सुहास एलवाई ने विभिन्न विभागों के साथ एक ऑनलाइन बैथक की। जिसमें डीएम ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीमार पक्षियों पर निगरानी रखने के लिए 6 टीमें भी बनाई गई हैं। ओखला, सूरजपुर और धनौरी वेटलैंड में आम लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। साथ ही ओखला पक्षी विहार में पक्षियों तक जाने वाले रास्ते को भी बंद किया गया है।
डीएम सुहास एलवाई ने गुरुवार को बताया कि जनपद में बर्ड फ्लू की कोई भी संभावना वर्तमान में नहीं है। सरकार के निर्देशों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में स्थित पोल्ट्री हाउस और वेटलैंड ओपन निगरानी के लिए छह टीम बनाई गई हैं। यह सभी टीम विदेशों से आने वाले पक्षियों की निगरानी कर रही हैं। यदि पक्षियों में इस गंभीर बीमारी से संबंधित कोई भी लक्षण पाया जाएगा तो उसका नमूना एकत्रित किया जाएगा। इसके अलावा टीम यह भी देख रही हैं कि जनपद में किसी पक्षी की मौत तो नहीं हुई है। यदि इस बात की सूचना मिलेगी तो उसका भी नमूना एकत्रित किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि बीमारी को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। सूरजपुर वेटलैंड में आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। जबकि, ओखला पक्षी विहार में पक्षियों के पास तक जाने वाले रास्ते को एहतियात के तौर पर बंद किया गया है। धनौरी वेटलैंड की ओर जाने वाले रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं।