Yadu Public School में 21 दिसंबर को एनुअल डे, बॉक्सर विजेंद्र सिंह  होंगे शामिल 

Noida : Yadu Public School में 21 दिसंबर को एनुअल डे, बॉक्सर विजेंद्र सिंह होंगे शामिल 

Yadu Public School में 21 दिसंबर को एनुअल डे, बॉक्सर विजेंद्र सिंह  होंगे शामिल 

Tricity Today | प्रेस वार्ता

Noida News : सेक्टर-73 स्थित यदु पब्लिक स्कूल में आगामी 21 दिसंबर को वार्षिक उत्सव (Annual Day Function) का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, डीपी यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंद्र सिंह और जिलाधिकारी मनीष वर्मा उपस्थित रहेंगे।

स्कूल का मकसद
यदु पब्लिक स्कूल की एमडी कुंज यादव ने बताया कि स्कूल का मकसद कम से कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी प्राथमिकता दी जाती है, जिससे बच्चे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलों में भी आगे बढ़ें। एमडी कुंज यादव ने बताया कि यदु पब्लिक स्कूल से कई छात्र-छात्राएं राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। स्कूल का फोकस बच्चों के सर्वांगीण विकास पर है ताकि वे समाज में सम्मानजनक पदों पर पहुंचें।

कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू
एमडी कुंज यादव ने बताया कि कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा और इसमें समाज की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। वर्तमान में सर्फाबाद में स्थित यदु पब्लिक स्कूल की स्थापना उस समय हुई जब गांव की बड़ी आबादी के पास आधुनिक शिक्षा के लिए कोई संसाधन उपलब्ध नहीं थे। बच्चों को CBSE बोर्ड की शिक्षा के लिए 10 किलोमीटर तक का सफर पैदल तय करना पड़ता था। ऐसे समय में स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजसेवी स्वर्गीय महाशय तेजपाल ने आधुनिक शिक्षा की ज्योति जगाई।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान
राज नारायण सिंह ने बताया कि गांव और क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाया, जिसका परिणाम है कि हजारों बच्चे डॉक्टर, वकील, एमपी, एमएलए, जिला पंचायत अध्यक्ष और अलग-अलग प्रशासनिक पदों पर कार्यरत हैं। स्कूल ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को भी साकार करते हुए लड़कियों को समान अवसर दिया। वर्तमान में स्कूल का प्रबंधन कुंज यादव और कुणाल यादव के कुशल नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। योग्य शिक्षकों और प्रिंसिपल के मार्गदर्शन में स्कूल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने में जुटा हुआ है।

अन्य खबरे

Please Wait...!