Noida News : नोएडा ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले अभी बुलंद है। आए दिन बाइक सवार लोग राह चलते लोगों से मोबाइल फोन और चेन छीनते नजर आते हैं। नोएडा में अपराध का बिगड़ता माहौल चिंता का विषय बन गया है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, जहां अर्जुन अवार्ड विजेता और अंतरराष्ट्रीय रेसलर दिव्या काकरान के पति के साथ घर के बाहर चेन स्नेचिंग की घटना ने शहर में असुरक्षा का माहौल उजागर किया है। यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र का है।
नोएडा में अर्जुन अवार्डी दिव्या काकरान के हसबैंड से लूट :
सोशल मीडिया उठाया सवाल
दिव्या काकरान ने अपने सोशल मीडिया वीडियो में पूरी घटना का विवरण दिया, जिसमें उन्होंने नोएडा पुलिस पर तीखी टिप्पणी की। उनके अनुसार, 26 नवंबर को सांय 7:30 बजे सेक्टर 27 के पास गोलगप्पे खाते समय पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके पति सचिन की तीन तोले की सोने की चेन छीन ली। दिव्या ने बताया कि एक सप्ताह पहले उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिखाया, फिर भी मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
— Divya Kakran Nayab Tehsildar (@DivyaWrestler) December 4, 2024
योगी राज में बदमाशों का आतंक
अर्जुन अवार्ड विजेता ने सीधे सीधे योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि नोएडा जैसे प्रीमियम लोकेशन में, जहां बड़े नेता और अधिकारी रहते हैं, अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है कि लोग सुरक्षित नहीं हैं।
मांग और चेतावनी
दिव्या ने उत्तर प्रदेश सरकार और नोएडा पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शहर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो न केवल नोएडा बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की छवि धूमिल होगी। योगी आदित्यनाथ जिस शहर में फिल्म सिटी लाना चाहते है ,वहां कोई सेफ्टी ही नहीं है तो क्या फायदा है। उन्होंने आगे कहा कि यह बेहद प्रीमियम जगह है नोएडा जहां पर एसडीएम, डीएम, बड़े-बड़े नेता अधिकारी रहते हैं। योगी जी की प्रीमियम लोकेशन में से एक महीना आता है। इन्फ्लुएंसरऔर बॉलीवुड तक नोएडा में रहते हैं। वह कहती है "मुझे हम ही सेफ नहीं है तो बोलो शहर कैसे सेफ होंगे। एक हफ्ते पहले मैं पुलिस में कंप्लेंट की थी लेकिन उसके बावजूद भी कोई नतीजा नहीं निकला।"
सीसीटीवी में कैद घटना
वीडियो में दिव्या ने बताया कि अपराधी बाइक सवार तीन बार घटनास्थल के आसपास चक्कर लगा चुके थे। हालांकि, नोएडा पुलिस का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। "मैं यह रिक्वेस्ट करना चाहूंगी कि यह वीडियो ज्यादा से ज्यादा पुलिस वालों और अफसरों तक पहुंचे। वह अपने काम को ईमानदारी और फॉक्स करें धन्यवाद।"