Tricity Today | पुलिस ने लोगों को सचेत करने के लिए बयान किया जारी
Noida / Lucknow News : यूपी की इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार की फोटो लगाकर कुछ साइबर ठग वाट्सअप पर लोगों से पैसों की अनुचित मांग कर रहे हैं। मामला काफी वायरल होने पर इसे लेकर पुलिस ने लोगों को सचेत करते हुए बयान जारी किया है।
इस तरह सामने आया मामला
यूपी पुलिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि यह संज्ञान में आया है कि पुलिस महानिदेशक की बावर्दी फोटो का दुरुपयोग कर अपने वाट्सअप की डीपी लगाकर कुछ अराजक तत्तवों द्वारा कतिपय मोबाइल नंबरों से कुछ व्यक्तियों से अनुचित मांग कर जा रही है। इस संबंध में अवगत कराना है कि डीजीपी द्वारा अपने निजी और सरकारी नंबर पर अपनी वाट्सअप की डीपी में बावर्दी फोटो का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। न ही वाट्सअप के माध्यम से किसी से कोई मांग की गई है। इस संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मैसेज आए तो यहां करें शिकायत
जारी बयान में बताया गया है कि अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की अगर जानकारीद मिलती है तो वह तत्काल पुलिस को सूचित करें या @uppolice पर सूचना देने का कष्ट करें।