इस दिवाली खिलाड़ियों को सबसे बड़ा तोहफा, नोएडा स्टेडियम में बनेगी देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लाइब्रेरी

GOOD NEWS : इस दिवाली खिलाड़ियों को सबसे बड़ा तोहफा, नोएडा स्टेडियम में बनेगी देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लाइब्रेरी

इस दिवाली खिलाड़ियों को सबसे बड़ा तोहफा, नोएडा स्टेडियम में बनेगी देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लाइब्रेरी

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इससे शहर के लोगों को यहां पर खेलों के बारे में पढ़ने के लिए किताबें-मैगजीन आदि उपलब्ध होंगी। यह लाइब्रेरी नोएडा क्रिकेट स्टेडियम का संचालन करने वाली एजेंसी बनवाएगी। इसको बनवाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है।

फिजिलक एजुकेशन फाउंडेशन को मिली जिम्मेदारी
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम के संचालन का जिम्मा फिजिलक एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को दिया गया है। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि अभी तक सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लाइब्रेरी मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में है। उससे भी बड़ी लाइब्रेरी नोएडा स्टेडियम में बनाई जाएगी।

20 हजार से ज्यादा किताबें होंगी मौजूद
यहां पर विभिन्न भाषाओं में 20 हजार से ज्यादा किताबें जो स्पोर्ट्स पर लिखी गई हैं, उनको यहां रखा जाएगा। लाइब्रेरी की सदस्यता बनाकर इसे अर्जुन अवार्डी, ओलंपिक पदक विजेता व क्रिकेट के नामी खिलाड़ियों को भी जोड़ा जाएगा। यहां स्टेडियम में कई खेलों की सुविधाए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के लिए यह बेहतर स्थान मिलेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.