Tricity Today | Symbolic
Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब वह दिन दूर नहीं कि आप ग्रेटर नोएडा और नोएडा के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। वहां से मुसाफिरों को ब्ल्यू लाइन और मजेंटा लाइन की सुविधाएं मिलेंगी। दरअसल, सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक बनने वाले 11.56 किमी लंबे नए मेट्रो कॉरिडोर पर काम चल रहा है। इसकी लागत 2254.35 करोड़ रुपए आएगी। इस परियोजना के लिए नोएडा प्राधिकरण फंडिंग करेगा। यूपी सरकार ने केंद्र सरकार को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया है। यह मेट्रो परियोजना नोएडा और आसपास के इलाकों की जनता के लिए एक बहुत बड़ी सुविधा साबित होगी।