स्कूल पहुंचकर बताए डिजिटल अटेंडेंस के फायदे, सुविधाओं की जानकारी भी दी 

नोएडा में बीएसए ने टीचरों को समझाया : स्कूल पहुंचकर बताए डिजिटल अटेंडेंस के फायदे, सुविधाओं की जानकारी भी दी 

स्कूल पहुंचकर बताए डिजिटल अटेंडेंस के फायदे, सुविधाओं की जानकारी भी दी 

Google Image | Symbolic Image

Noida News : बेसिक शिक्षा विभाग जिले में टीचरों की डिजिटल अटेंडेंस लेने का प्रयास कर रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को बिसरख ब्लॉक के बरौला और गेझा के प्राथमिक विद्यालयों में जाकर शिक्षकों को डिजिटल अटेंडेंस के फायदे बताए और उन्हें यह करने के लिए प्रेरित भी किया। 

शिक्षक संघ ने किया विरोध
इसके बाद उन्होंने बिसरख ब्लॉक के प्रधानाध्यापक और संघ नेताओं के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने सभी टीचरों को डिजिटाइजेशन के फायदे बताए। साथ ही उन्होंने मानव संपदा पोर्टल के जरिए शिक्षकों को दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी दी। शिक्षक संघ लगातार डिजिटल अटेंडेंस का विरोध कर रहा है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा संघ के पदाधिकारियों ने भी बैठक की। इसमें सभी ने मांगें पूरी होने तक हाजरी न लगाने का निर्णय लिया। 

बीएसए को ज्ञापन सौंपा 
साथ ही 15 जुलाई को शिक्षा संघ द्वारा जिला कार्यालय समिति के माध्यम से बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन और नोटिस दिया जाएगा। जिसमें अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो 23 जुलाई को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.