इन 50 रेस्टोरेंट में मिलेगा बंपर 'डेमोक्रेसी डिस्काउंट', जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा 

नोएडा वालों के लिए Good News :  इन 50 रेस्टोरेंट में मिलेगा बंपर 'डेमोक्रेसी डिस्काउंट', जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा 

इन 50 रेस्टोरेंट में मिलेगा बंपर 'डेमोक्रेसी डिस्काउंट', जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा 

Google Image | Symbolic Image

Noida News : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) को लेकर हर तरफ उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एक तरफ लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोग भी एक दूसरे को मतदान करने के लिए कह रहे है। अब नोएडा और ग्रेटर के 50 रेस्टोरेंट में 'डेमोक्रेसी डिस्काउंट' मिलने जा रहा है। यह फैसला नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के नोएडा चैप्टर ने किया है। एसोसिएशन के अधिकारियों ने बताया कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राहकों को यह छूट दी जा रही है। इस ऑफर का लाभ लेने लिए ग्राहकों को केवल स्याही लगी उंगली दिखानी होगी। इसी जिले में रहने वालों के लिए ही यह छूट है।

डेमोक्रेसी डिस्काउंट कब और कैसे मिलेगा 
NRAI के नोएडा चैप्टर के अध्यक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कम सेकम 50 रेस्टोरेंट ने 'डेमोक्रेसी डिस्काउंट' देने का फैसला किया है। इन रेस्टोरेंट में 26 और 27 अप्रैल को भोजन करने वाले ग्राहकों को छूट दी जाएगी। उन्हें बिल पर टोटल 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। यह ऑफर केवल उन ग्राहकों के लिए है जो जिले के रहने वाले हैं और वोट डाल चुके हैं। उन्हें स्याही लगी उंगली दिखानी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली यह पहल स्वागत योग्य हैं। बता दें कि पिछले कुछ चुनावों में गौतमबुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों में कम मतदान चुनाव अधिकारियों और राजनीतिक पार्टियों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है। ऐसे में इन रेस्टोरेंट के इस प्रयास से यह आशा लगाई जा रही है ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के लिए पहुचंगे।  

वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए उठाया गया कदम 
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर इस बार 26.75 लाख लोग अपना वोट देंगे। पूरी लोकसभा सीट पर 26,75,148 लोग अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा में हैं। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा क्षेत्र में है। अकेले नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 7,82,872 मतदाता हैं। उसके बाद दादरी विधानसभा में 7,29,481 मतदाता हैं। तीसरे नंबर पर जेवर में 3,69,824 मतदाता हैं। सिकंदराबाद विधानसभा में 3,99,091 मतदाता हैं। खुर्जा विधानसभा में 3,93,880 मतदाता हैं। कुल मिलाकर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26,75,148 मतदाता हैं। इसमें से सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा बुलन्दशहर जिले में आती है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.