Noida News : एक व्यक्ति की कार नोएडा से गुवाहाटी के लिए चली, लेकिन 48 दिन बाद भी कार अपनी जगह नहीं पहुंची। कार मालिक ने पैकर्स एंड मूवर्स पर ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। मामले में थाना सेक्टर 39 पुलिस ने चालक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आठ से 10 दिन में गंतव्य तक पहुंचनी थी कार
सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी निवासी रवगेन लोयिंग ने पुलिस को बताया कि वह गेल इंडिया के डीजीएम हैं। उन्हें अपनी कार नोएडा से गुवाहाटी भेजनी थी। इसके लिए उन्होंने डीटीडीसी पैकर्स एंड मूवर्स के माध्यम से राहुल नाम के व्यक्ति से 14 दिसंबर को संपर्क किया। उन्होंने राहुल के बताए गए खाते में 34,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। राहुल ने जितेंद्र नाम के ड्राइवर को 17 दिसंबर को भेजा, जिसने घर से कार ली और आठ से दस दिन में गंतव्य तक पहुंचाने की बात की।
48 दिन के बाद भी कार नहीं पहुंची गुवाहाटी
पीड़ित का कहना है कि 48 दिन के बाद उनकी कार गुवाहाटी नहीं पहुंची है। उनके पूछने पर आरोपी टालमटोल कर रहे हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कार मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।