Noida News : नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। इस मामले में प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर ने थाना सेक्टर-126 में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। नियमानुसार इस भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले प्राधिकरण से अनुमति लेना जरूरी है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
असगरपुर गांव में है जमीन
वर्क सर्किल-9 के जूनियर इंजीनियर सुभाष चंद्र ने सेक्टर-126 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि असगरपुर गांव में खसरा संख्या-180 व 182 प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि है। इस भूमि पर हरौला निवासी संदीप अवाना द्वारा प्राधिकरण की अनुमति के बिना अवैध निर्माण किया जा रहा है। वर्क सर्किल-9 व भूलेख विभाग के अधिकारियों ने संबंधित भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने का कई बार प्रयास किया, लेकिन आरोपी नहीं मान रहा है। सख्ती दिखाने पर आरोपी दिन की बजाय रात में अवैध निर्माण करने लगता है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।