नोएडा में जश्न हुआ फीका, इस प्रमाणपत्र के बिना नहीं मिलेगी चर्च में एंट्री, मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी शर्तें लागू

जरूरी खबर : नोएडा में जश्न हुआ फीका, इस प्रमाणपत्र के बिना नहीं मिलेगी चर्च में एंट्री, मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी शर्तें लागू

नोएडा में जश्न हुआ फीका, इस प्रमाणपत्र के बिना नहीं मिलेगी चर्च में एंट्री, मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी शर्तें लागू

Tricity Today | नोएडा गेट

Noida : क्रिसमस डे (Christmas Day) के मद्देनजर शहर के सभी चर्च को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। सेक्टर-34 के सेंट मेरी चर्च के साथ सेक्टर-29, 51 और 50 स्थित चर्च में लोग प्रार्थना करने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रशासन की तरफ से दिए गए गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। चर्च प्रबंधक की तरफ से कोविड-19 निरोधक की दोनों डोज लेने वाले लोगों को ही चर्च में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। जिला प्रशासन की गाइडलाइन्स के मुताबिक बिना कोरोना निरोधक टीकाकरण प्रमाणपत्र के किसी भी चर्च, मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में एंट्री नहीं मिलेगी।

रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामले
ओमिक्रोन (Omicron) और कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आंकड़ा बढ़ता देख जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन और जिला में सतर्कता बढ़ा दी है। प्रशासन की तरफ से 25 दिसंबर क्रिसमस डे में आयोजित होने वाले चर्च और जगह-जगह कार्यक्रमों में कोरोना वायरस का पालन करने का आदेश दिया गया है। कोविड-19 का टीका लगवा चुके लोगों को चर्च में आने की इजाजत होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। पुलिस के तरफ से भीड़भाड़ वाले स्थलों, मॉल, बड़े समारोह स्थल, सिनेमाघरों, होटल और पिकनिक स्पॉट पर निगरानी रखी जाएगी।

नाइट कर्फ्यू से जश्न होगा फीका
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस (coronavirus) के नए रूप के मामले को लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर क्रिसमस से एक दिन पहले बड़ा एक्शन लिया है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। अब रोजाना रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा। शादी समारोह में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत 200 लोगों शामिल होने की अनुमति दी गई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रिसमस और नए नए जश्न की भीड़ को नियंत्रण में रखने का निर्देश दिया है।

प्रदेश में 236 एक्टिव मामले
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के 236 एक्टिव मामले हैं। गुरुवार को पूरे उत्तर प्रदेश में 31 नए मामले सामने आए। गुरुवार को लखनऊ में 4 और गौतमबुद्ध नगर में 11  नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अगर एक्टिव मामलों की बात की जाए तो लखनऊ में इस समय 48 एक्टिव मामले हैं। गौतमबुद्ध नगर में 41, गाजियाबाद में 28, मुजफ्फरनगर में 15, वाराणसी में 13 और प्रयागराज में 11 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। बाकी जनपदों में 10 से भी कम कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले हैं। उत्तर प्रदेश सरकार एक बार फिर कोरोना संक्रमण को लेकर एक्टिव दिखाई दे रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.